प्रधान के निलंम्बित का मामला जहाजपुर बंद

जहाजपुर (आज़ाद नेब)
जहाजपुर पंचायत समिति प्रधान सीता देवी के निलंबित करने का मामला तुल पकडता जा रहा है जिसको लेकर आज जहाजपुर के बाजार आधे दिन बंद रहेगे और बाराह देवरा मन्दिर से विरोध यात्रा निकाली जायेगी और उपखण्ड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के बाद पुतला फूंका जायेगा और उपखण्ड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जायेगा।
राज्य सरकार ने जहाजपुर प्रधन सीता देवी गुर्जर को नियमित बेठकें आयोजित नहीं करने सहित अन्य मामलों को लेकर पद से निलंबित करने के मामले को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यक्रताओ के आह्वान पर जहाजपुर कस्बा को बन्द करवाया तथा बाराह देवरा मन्दिर से उपखण्ड कार्यालय पंहुच कर ज्ञापन सौंपा जायेगा।






