पिनान मे तुषार पैट्रोल पम्प का उद्घाटन एवं होली मिलन समारोह 09 मार्च होगा आयोजित
केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव के मुख्यातिथ्य मे होगा आयोजन

रैणी (अलवर / महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के पिनान कस्बे मे 09 मार्च रविवार को केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री व अलवर के लोकप्रिय सांसद भूपेन्द्र यादव के मुख्यातिथ्य मे तुषार पैट्रोल पम्प का उद्घाटन किया जावेगा और होली मिलन समारोह कार्यक्रम भी आयोजित होगा।
मिडिया को भाजपा विधायक प्रत्याशी बन्नाराम मीना ने बताया कि 09 मार्च रविवार को केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव के द्वारा तुषार पैट्रोल पम्प का उद्घाटन किया जावेगा तथा सभी कार्यकर्ताओ की मौजदूगी मे होली मिलन समारोह कार्यक्रम भी आयोजित किया जावेगा इसलिए सभी कार्यकर्ताओ से और सभी मिलने वाले यार दोस्तो से मिडिया के माध्यम से करबद्ध निवेदन है कि आप सभी 09 मार्च रविवार को प्रातःकाल 10 बजे तुषार पैट्रोल पम्प पिनान मे अवश्य ही पधारे। मिडिया को यह सारी जानकारी भाजपा विधायक प्रत्याशी बन्नाराम मीना के द्वारा दी गई है।






