आम मेवाड़ सेन समाज चारो चोखला अध्यक्ष बने शंकर लाल सेन

Sep 5, 2024 - 18:46
 0
आम मेवाड़ सेन समाज चारो चोखला अध्यक्ष बने शंकर लाल सेन

भीलवाड़ा (रामनिवास सेन) आम मेवाड़ सेन समाज चारो चोखला मातृकुंडिया की वार्षिक बैठक सेनजी मंदिर परिसर में शंकर लाल सेन गिलुंड के मुख्य आतिथ्य व नन्द राम गोपाल पूरा की अध्यक्षता में मंगलवार को आज तक के इतिहास में सबसे बड़ी समाज जनो की भागीदारी से शान्ति पूर्ण रूप से निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया  शाम 7 बजे शुरू हुई जिसमे अर्धरात्रि के बाद चित्तौड़गढ़  जिले के पहली बार शंकर लाल सेन को निर्विरोध अध्यक्ष व रामलाल सेन सेमलिया  को उपाध्यक्ष पद पर चुना गया।
वही चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद , उदयपुर जिले से आए समाज के लोगो ने बताया की आज तक के आम मेवाड़ सेन समाज चारो चोखला मातृकुंडिया की वार्षिक बैठक व निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया में मंगलवार सुबह से लोगो का आना जारी हो गया जो शाम तक करीब दो से ढाई हजार की संख्या में  समाज जनो ने भागी दारी निभा कर  इतिहास रच दिया गया।
बैठक साय 7 बजे मिलन समारोह से  प्रारम्भ हुई जिसमें समय के अभाव के कारण  वार्षिक आय व्यय ब्योरा पेश नही किया जा सका , 8वी, 10वी, 11वी बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया उन होनहार बालक बालिकाओं को आगामी बैठक में सम्मानित करने व कोराना काल के दौरान लिए निर्णय के अनुसार अध्यक्ष का कार्य काल दो साल के रखने का निर्णय लिया। 

कोशीथल निवासी रामनिवास सेन,सोमरवालो का खेड़ा के मिट्ठू लाल सेन ने बताया की चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने पहुंचे चारो जिले के समाज जनो ने सेनजी महाराज मंदिर परिसर में बैठक प्रारम्भ की जिसमे चितौड़ से बनवारी सेन ,उदयपुर के रवि सेन व नाई जागृति मंच के पुष्कर सेन भिंडर ने कार्यक्रम का संचालन किया जिसमे कई समाज के लोगो ने अपने अपने विचार व्यक्त किए व समाज को विकास की गति देने व समाज को एकता के सूत्र में बांधने वाले एसे अध्यक्ष  को चुनने के लिए  प्रकिया शुरू की जिसमे मौजूद लोगो से चार नाम सामने आए जिनसे सीधा संवाद करने व समर्थन मांगने के बाद सर्व सहमति से अर्धरात्रि के बाद चित्तौड़ गढ़ के शंकर लाल सेन को अध्यक्ष व राम लाल सेन समेलिया को उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुने जाने से मौजूद लोगो ने दोनो  को साफा पहनाकर फुल मालाओं से लाद दिया ।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष रोशनलाल मेगरास,उदयपुर गिर्वा अध्यक्ष शांतिलाल सेन, सत्यनारायण सेन राशमी ,नाई जागृति मंच जिला अध्यक्ष मदन लाल सेन,गणपत सेन, फरारा महादेव रोशन लाल सेन,शंकर लाल सेन मोलेला, आवरी माता चोखला अध्यक्ष सुरेश चंद्र सेन,दिलीप,सोहनलाल सेन,चित्तौड़ गढ कमेटी के संरक्षक मनोहर लाल,अध्यक्ष नंदकिशोर सकवाया, गंगापुर अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र सेन लखोला, राधेश्याम पंचदेवला,  लादूलाल सेन पुर, रतन सेन सोनियाना, प्रहलाद सेन एकलिंगपूरा भवानी सेन दरीबा, सावर सेन, भेरूलाल सेन नारायणी सेना, बनवारी सेन नेतावल, रमाकांत सेन मावली अध्यक्ष शांतिलाल सेन, शनि महराज शांति लाल सेन, भगवती लाल, किशन लाल, धर्मेन्द्र,कैलाश सेन भूपालसागर , छगन लाल कांकरवा,निंबाहेड़ा अध्यक्ष राधेश्याम  सेन प्रसाद (राजसमंद) अध्यक्ष  भरत सेंन प्रतापगढ़ सेन समाज अध्यक्ष देवीलाल सेन सिद्धपुर रमेश चंद्र सेन कनेरा आदि सहित आस पास के कई चोखला अध्यक्षों ने कार्यकारणी सदस्यो के साथ मौजूद रहे । अंत में नवनियुक्त अध्यक्ष शंकर लाल सेन ने बताया की समाज के बीच नया कुछ करने के साथ ही शीघ्र ही कार्यकारणी का विस्तार कर समाज में बढ़ रही कुरूतियो पर लगाम शिक्षा को बढ़ावा सहित समाज हित में कार्य किए जाएंगे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................