गौरव सोनी बने रामगढ़ बजरंग दल के संयोजक
रामगढ़ (अमित कुमार भारद्वाज) अलवर शहर के शिव मंदिर, कृषि उपज मंडी, अलवर में विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक का सफल आयोजन हुआ। बैठक में प्रांत सह मंत्री विवेक दिवाकर , जयपुर प्रांत बजरंग दल संयोजक प्रेम सिंह राजावत, बजरंग दल सह प्रांत संयोजक परमवीर सिंह चौहान, एवं अलवर विभाग संयोजक सुरेंद्र हिंदू की उपस्थिति रही।
बैठक में अलवर जिले एवं सभी ग्रामीण प्रखंडों की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। संगठन को मजबूत करने के लिए गौ रक्षा, सेवा, धर्म प्रचार, सुरक्षा, सामाजिक समरसता एवं बजरंग दल की विभिन्न जिम्मेदारियां कार्यकर्ताओं को सौंपी जिसमें रामगढ़ प्रखंड से गौरव सोनी को संयोजक चयनित किया[जिसको लेकर रामगढ़ कस्बा सहित आसपास के युवाओं ने खुशी व्यक्त की जिनमे नवीन यादव राहुल फोगाट गोविंद सैनी राकेश राजपूत अमन राजपूत जगमोहन सोनी मोहित जांगिड बादल राजपूत मनीष खत्री योगेश प्रजापति तुषार विजय राहुल जांगिड बंटी पंडत गगन दिप सिंह रिंकू सैनी लक्की कुकरेजा विजय शेखावत अविनाश यादव रोहिताश सैनी शिवा सोनी भरत राजपूत इत्यादि युवा थे