भाजपा शहर अलवर ने किया लाभार्थियों का सम्मेलन

अलवर /राजस्थान
भाजपा शहर अलवर द्वारा आज 12 जून को सेवा सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में लाभार्थी सम्मान का आयोजन स्वराज पब्लिक स्कूल पर किया गया।
डॉ रवि यादव मंडल अध्यक्ष , श्री माधव मंडल, भाजपा शहर अलवर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा शहर के मंडल अध्यक्ष डॉ रवि यादव, मनोज चौहान एवं राजू सैनी जी के द्वारा की गई।
लाभार्थी राहुल, करण, पूरण श्रीमती देवकी, माया, बसंती देवी एवं फूलवती देवी जी का माला और दुपट्टा पहनाकर एवं मुंह मीठा करवाकर शुभकामनाओ के साथ सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से पार्षद घनश्याम सोनी, शीला जांगिड़, राम अवतार शर्मा, राकेश यादव, भूपेंद्र सिंह राठौड़, रामनिवास प्रजापत, महेंद्र राठौड़, महेंद्र शर्मा, नंदू बना, भुवनेश जायसवाल, महेश मीणा, कमल कांत जांगिड़, प्रहलाद अग्रवाल, यशोधन पाराशर, आदि अनेकों ने कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।






