सर्वसम्मति से कांग्रेस इन्टक जिला उपाध्यक्ष चुने गए वीरेन्द्र कुमार मीणा

Jun 18, 2023 - 18:01
 0
सर्वसम्मति से कांग्रेस इन्टक जिला उपाध्यक्ष चुने गए वीरेन्द्र कुमार मीणा

अंता (बाराँ, राजस्थान/ शफीक मंसूरी) कांग्रेज इन्टक जिला अध्यक्ष बांरा जाहिद खान एनटीपीसी की अध्यक्षता में एक गेट मिटिंग रखी गई। सभी मजदूर व किसान गेट पर इकठठा हुये। फिर मजदूर व किसान एकता के नारे लगाते हुये मीटिंग के लिये मंदिर में पहुँचे वहां पर कई मुद्दे पर चर्चा की गई इसमें मुख्य रूप से एनटीपीसी में मैकेनिकल मेंटिनेश समय पर पैमेंट नही होना व पीएफ बेसिक के आधार पर जमा नही करना। सेनेटेशन प्लांट व टाउनशिप में पैमेंट सिलिप नही देना। सिविल मेंटिनेश वह अन्य विभागो में मेडिकल के नाम से श्रमिको को हटाया जाना और एक साल पुरानी गाडियो को नियमित (रेग्यूलर ) नही करना जबकि एनटीपीसी के संविदा एवं समाग्री विभाग के एजीएम अतुल कुमार गुप्ता व मेनेजमेंट ने गाडियो को 5 साल का वादा करके लगाई गयी थी। और एलओआई भी 5 साल का दिया गया था। भूमि विस्था पितो के नाम से फर्जी लोगो को गाडियो लगाने के लिये एलओआई देना या उन भूमि विस्था पितो को बोलेरो जीप व टाटा 407 लगाने के लिये दी जा रही है। जो पहले भी बोलेरो जीप व टाटा 407 लगा चुके है। या फिर सरकारी नौकरी करते है। कुछ दलाल बीच में एनटीपीसी के मेनेजमैट से मिलकर फर्जी भूमि विस्थापितो के नाम से गाडिया लगाने को अमादा है। असली भूमि विस्थापितो को कोई काम नही दिया जा रहा है। ना आस पास के मजदूरो को रोजगार दिया जा रहा है। और सौर ऊर्जा में भी ज्यादातर बाहर के लोग काम कर रहे है। इससे साफ जाहिर होता है कि एनटीपीसी का मेनेजमैंट किसान व मजदूरो को कोई काम नही देना चाहता।

जबकि कोई भी फैक्ट्री खुलती है तो आस पास के किसानो व मजदूरो को रोजगार उपलब्ध कराती है। इससे मजदूर व किसानो का हौसला बड़ता है। रोजगार उपलब्ध नही कराना व फर्जी लोगो को गाडिया लगाने के लिये देना मजदूरो व किसानो के साथ कुठाराघात करना इससे मजदूर व किसानो में रोष है। समय रहते मैनेजमैंट में सही कदम नही उठाया गया तो किसान व मजदूर आन्दोलन करने को मजबूर होगे। इसकी सारी जिम्मेदारी एनटीपीसी मेनेजमैंट की होगी। इस मौके पर जिला कार्यकारणी का विस्तार किया गया। जिसमें मैकेनिकल मैंटिनेस से शाकिर मोहम्मद, जोधराज पोटर व रामदयाल सिविल मैटिंनेस प्लांट से लालचंद व ज्ञानचंद, संजय मेघवाल इलेक्ट्रीकल से शाहजाद अली कन्हैयालाल व धन्नालाल मेघवाल पंप हाउस से चौथमल सुमन महावीर पॉटर सिविल मैंर्टिनेस टाउनशिप से सीताराम सुमन, जगदीश मालव, स्टोर गिर्राज प्रसाद मेघवाल, मेघराज मेहर व सतीश कुमार पेस्ट कन्ट्रोल से नरेन्द्रसिंह व रामप्रसाद केवट हॉर्टीकल्चर से लेखराज सुमन रामरतन मेघवाल, सुरेन्द्र सुमन व तोलाराम मेघवाल, सेनेटेशन टाउनशिप से मनोज जसोन जुगराज जसोना, संजय हरिजन, व राकेश गोडाला, धनराज को अपने अपने डिर्पाटमेंट क जिम्मेदारी दी गई। इस मौके पर कार्यालय मंत्री चन्द्रप्रकाश मीणा, राजेन्द्र पोटर श्यामस्वरूप गोविन्द, नीतेश राठी, रूपसिंह राठी, सोमती बाई, योगेन्द्र मालो, कृष्णमुरारी मालव, रामकर चतुर्भुज, रामकुमार, दिनेश सुमन, रामप्रसाद, आदि सैकडो मजदूर व किसान मिटिंग में मौजू थे। जिला संगठन मंत्री कांग्रेस इन्टक राकेश गोडाला ने सबको धन्यवाद दिया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................