8 वी बोर्ड क्लास की अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई सम्पन्न,रैणी के बैरेर सरकारी सीनियर स्कूल मे कुल 84 विधार्थी हुए शामिल

रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की सरकारी सीनियर स्कूल बैरेर मे भी अन्य दूसरी स्कूलो की तरह ही 8 वी बोर्ड क्लास की परीक्षा शुरू हुई जो शान्तिपूर्वक अच्छी तरह से सुशासन अनुशासन मे सम्पन्न हुई।
इस सम्बन्ध बैरेर पीईईओ(प्रधानाचार्य)सुरेश कुमार मीना ने बताया कि हमारे इस परीक्षा केंद्र पर बैरेर , खोहरा चौहान , मकरोडा , गुरिया, हिरनोटी, पाडा व संस्कृत स्कूल के कुल 84 (44 छात्राऐ व 40 छात्र) विधार्थी परीक्षा मे बैठे है और कोई भी विधार्थी अनुपस्थित नही है तथा गुरूवार को अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ जो कि बहुत ही शान्तिपूर्वक अनुशासन डाईट नियमानुसार परीक्षा सम्पन्न हुई है।






