चंवरा- किशोरपुरा के मोरिंडा धाम में चल रहे नानी बाई को मायरो में भाव विभोर महिलाओं ने किया नृत्य

May 26, 2023 - 23:13
 0
चंवरा- किशोरपुरा के मोरिंडा धाम में चल रहे नानी बाई को मायरो में भाव विभोर महिलाओं ने किया नृत्य

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उपखंड क्षेत्र के चंवरा किशोरपुरा के पलटूदास अखाड़े के पंचमुखी बालाजी मंदिर में चल रहे नानी भाई को मायरो में कथावाचक पंडित राजू भाई जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण के परम भक्त नरसी महता का प्रसंग सुनाते हुए उनके परिवार का परिचय करवाया भाई जी महाराज ने कहा कि कलयुग में सत्संग सुनने वाला भव सागर पार कर जाता है उनका कहना था मनुष्य को संत महापुरुषों का भी समय-समय पर सानिध्य प्राप्त करना चाहिए इससे अपवित्र भी पवित्र बन जाता है

कथा में श्रद्धालु महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुति पर जमकर नृत्य गान किया कथा में इंद्र सिंह पोख,जगदीश प्रसाद शर्मा, रामनिवास सैनी,गजराज सिंह चंवरा, राधेश्याम सैनी, धवल बीछवाल,राधेश्याम कुमावत, डॉ. सांवरमल सैनी, ओंकार सिंह गुढा, बद्री सैनी पापड़ियावाली, जिना सैनी बाकली, अभिजीत सिंह, पंकज मीणा किशोरपुरा, सरपंच मोहन लाल सैनी,राजेन्द्र प्रसाद, सांवरमल जांगिड़, आनंद सिंह, रवि भेड़ा, अनिल झुंझुनूं, छोटू झुंझुनूं,मोहर सिंह, शिंभू दयाल बीज भंडार, मक्खन लाल सिग्नोर,मनोहर लाल सैनी दीपुरा, लक्षमण मीणा,महेश बीछवाल, शीशराम रावत,बंटी सैनी केटरिंग, अजय सैनी,गोपाल सैनी,गंगा धार सैनी,हवाई सिंह टीक्रियावाली,भविष्य कुकू,सुनील सैनी,खेमचन्द सैनी,विकास पीपलाली,बीटू सैनी,महेश सैनी, रणवीर सुइवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद थे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................