उपनगर पुर के दिपेश ने बॉडीबिल्डिंग मे जीता सिल्वर पदक
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
उपनगर पुर राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग् प्रतियोगिता मेवाड क्लासिक का उपनगर पुर के दिपेश ने बॉडीबिल्डिंग मे जीता सिल्वर पदक । उपनगर पुर राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग् प्रतियोगिता मेवाड क्लासिक 2025 सीजन 1 मे पुर के बॉडी बिल्डर दिपेश विश्नोई ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बनेडा में आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में राज्य से काफी संख्या में बॉडीबिल्डरों ने हिस्सा लिया। दिपेश ने 70 से 75 किलो भार वर्ग कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। एसोशिएशन की तरफ से दिपेश को ट्रॉफी मेडल,सर्टिफिकेट, ₹2100 केश ,शेकर ,मसल्स गैनेर, सप्लेमेंट ,पिनट बटर और जिम बैग देकर सम्मानित किया गया। बता दे की कुछ दिनों पहले उदयपुर में आयोजित मिस्टर मेवाड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में दिपेश मिस्टर मेवाड बने थे ।
दिपेश का पुर पहुँचने पर रामनिवास गुर्जर आर्मी , अविचल विश्नोई , पवन विश्नोई आदि ने स्वागत किया ।क 2025 सीजन 1 मे पुर के बॉडी बिल्डर दिपेश विश्नोई ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बनेडा में आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में राज्य से काफी संख्या में बॉडीबिल्डरों ने हिस्सा लिया। दिपेश ने 70 से 75 किलो भार वर्ग कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। एसोशिएशन की तरफ से दिपेश को ट्रॉफी मेडल,सर्टिफिकेट, ₹2100 केश ,शेकर ,मसल्स गैनेर, सप्लेमेंट ,पिनट बटर और जिम बैग देकर सम्मानित किया गया। बता दे की कुछ दिनों पहले उदयपुर में आयोजित मिस्टर मेवाड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में दिपेश मिस्टर मेवाड बने थे । दिपेश का पुर पहुँचने पर रामनिवास गुर्जर आर्मी , अविचल विश्नोई , पवन विश्नोई आदि ने स्वागत किया ।