भोैरी के फत्तीबास विधालय में अज्ञात चोर गेहू व चावल चोरी करके फरार

पहाडी थाने के गांव फत्तीबास में सरकारी विधालय में गत  दिनो अज्ञात चोरी सेकेडो किलो चावल गेहू चोरी करके फरार हो  गया है जिसकी रिर्पोट अध्यापक ने पहाडी थाने में दर्ज कराई है।

Jan 11, 2024 - 17:10
Jan 11, 2024 - 18:02
 0
भोैरी के फत्तीबास विधालय में अज्ञात चोर गेहू व चावल चोरी करके फरार

पहाड़ी(डीग) पहाडी थाने के गांव फत्तीबास में सरकारी विधालय में गत  दिनो अज्ञात चोरी सेकेडो किलो चावल गेहू चोरी करके फरार हो  गया है जिसकी रिर्पोट अध्यापक ने पहाडी थाने में दर्ज कराई है।
 जानकारी के अनुसार विधालय के अध्यापक  ताराचन्द पुत्र रेवती प्रसाद जाति जाटव उम्र 37 साल निवासी इटामण थाना भुसावर हाल अध्यापक ने दर्ज रिर्पोट में बताया है की भोैरी ग्राम पंचायत के गांव फत्तीवास के राजकिय प्राथमिक विधालय के स्टॉक मे गेहू 1180.200 किलोग्राम, चावल 759.800 किलोग्राम रखा हुआ था। जिसमे से अज्ञात चोर 450 किलोग्राम गेहू व चावल 250 किलो ग्राम को चोरी करके ले गये। रिर्पोट में बताया है की  सुबह बिधालय मे गया तो स्टोक रूम का ताला कुन्दी टूटी हुई मिली और उक्त गेहू व चावल चोरी हुये माल की जानकारी हुई। पुलिस ने रिर्पोट दर्ज कर जॉच शुरू कर दी है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

भगवानदास पहाड़ी ईमानदारी किसी की मोहताज नहीं ,निष्पक्ष खबर के लिए जुड़े रहे G Express News के साथ